घुमारवीं में मुख्य सचेतक विधानसभा नरेन्द्र बरागटा सुनेगे लोगों की समस्याएं- राजेन्द्र गर्ग
प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया रवाना
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के चिन्हित पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के जनमंच प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत जानकारी देते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम जनता की समस्याओं के समाधान में पारदर्शी एवं सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को उनकी समस्याओं और शिकायतों के निवारण में सहायता मिल रही है। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से जहां आमजन के हित के लिए आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का समय पर कार्यन्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं लोगों को इस कार्यक्रम के सुखद परिणाम भी मिल रहे है।
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को 10 बजे घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल घुमारवीं में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा करेंगे। उन्होंने बताया कि जनमंच प्रचार वाहन घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 11 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के संदर्भ में लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि जनमंच प्रचार वाहन चिन्हित 10 ग्राम पंचायतों जिनमें कोठी, दावला, पट्टा, सेऊ, घुमारवीं, बकरोआ, लुहारवीं, फटोह, अमरपुर, औहर इत्यादि गांवों व नगर परिषद घुमारवीं के लोगों को जागरूक करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों के समाधान के लिए कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनमंच कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों की समस्याओं का निपटारा मौके पर ही सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॅाल स्थापित किए जाएंगे तथा लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया को भी मौके पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आर्युवेदिक विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर घुमारवीं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।