नैना देवी में महाबीर दल के कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर दल स्वरूप बिहारी शरण थे मुख्य अतिथि
महावीर दल चंडीगढ़ द्वारा श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।दस दिवसीय इन शिविरों में सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर दल श्री स्वरूप बिहारी शरण ने शिविर में उपस्थित हो कर सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस दौरान अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जो कि निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं । उन्होंने बताया कि महावीर दल के श्री नैना देवी जी मे 20 जगहों पर सेवा शिविर लगे हुए है । इन शिविरों में श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था के साथ साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है । ये सभी निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि महावीर दल के वर्दी धारी स्वयं सेवक माता जी के दर्शनों को सुविधा जनक बनाने मे एवम श्रद्धालुओं को कतार बद्ध करने में भी स्थानीय प्रशासन के साथ कार्यरत है।इस कार्य मे विशेष योगदान के लिए राम स्वरूप तुंगवाली ,डॉक्टर सतपाल, सतविंदर सिंह भादसों,सोहनलाल अग्निहोत्री का मुख्य रूप से सम्मान एवं धन्यवाद किया गया। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धारा 370 हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया । उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शीघ्र ही मिल कर धन्यवाद प्रस्ताव सौपा जायेगा।