खाई में गिरी कार, चालक की मौत
उपमड़ल करसोग के चौरीधार के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पोस्ट मार्टम करवा कर शव को परिजनों के सपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात दुनीचन्द, पुत्र सुरतराम गांव शिल्ह डाकखाना सेरी बंगलो गाड़ी न० एचपी 30-7187 में अपने किसी रिश्तेदार को छोड़कर वापिस आ रहा था। वापिस लौटते हुए अचानक जगलोट कैची मोड़ के समीप वाहन करीब 100 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना का पता रविवार सुबह उस वक्त चला जिस समय एक पिकअप साथ लगते गांव से दूध इकठ्ठा करने गई। चालक ने गाड़ी को खाई में गिरे देखा। जिसकी सूचना स्थानीय प्रधान को दी गई। प्रधान ने आगे थाना करसोग को इस घटना के बारे में सूचित किया। जिस पर पुलिस ने घटना स्थलं का मुआयना किया। इस दौरान गाड़ी के अंदर व्यक्ति देखा, जिसकी हादसे के दौरान ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर करसोग अस्पताल मे पोस्ट मार्टम करवाया और परिजनों के सुपर्द कर दिया। प्रशासन ने परिवार को 20000 की फौरी राहत दी है। डीएसपी अरूण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।