स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान छेड़ा
( words)
युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत नव ज्योती सिनियर सकैण्डरी स्कूल बिलासपुर तथा रेनबो स्टार क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय में सफाई अभियान छेड़ा गया। इस मौके पर क्लब एंव स्कूल के विधार्थियों ने पॉलोथिन तथा कांग्रेस घास को हटाया। सफाई अभियान के उपरांत स्कूल परिषर से लेकर कॉलेज चॉक तक रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक शीला सिंह, सदस्य अर्चना, शालू, स्कूल प्राधानाचार्य शालिनी शर्मा, संध्या शर्मा, प्रीती वर्मा और आशिमा खान मौजूद थे।