मां का दूध शिशु के लिए उत्तम आहार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग झंडूता के सौजन्य से लगगांव में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए उत्तम आहार है। उन्होने कहा कि मां के दूध में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जोकि शिशु के पोषण के लिए आवश्यक होते है। उन्होने नवजात बच्चों को मां का पहला दूध देने तथा 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को डेढ गुणा अधिक भोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के अंतर्गत स्तनपान करवाये इससे शिशु का मानसिक विकास होने के साथ साथ शिशु को होने वाले रोगों से बचाने में कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने पोषण अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी ।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन ने माताओं को स्तनपान के लाभों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिविर में वृत पर्यवेक्षक राजकुमारी, कौशल्य देवी, राजो देवी, महिला मंडल प्रधान बबीता, सुमति, रीना, रीता, परवीन कुमारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।