अब तक तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये नैना देवी के दर्शन
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज अष्टमी के दिन जिला पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने माता जी की पूजा अर्चना भी की और अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर माताजी का शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि अष्टमी के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे और अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक 3लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर चुके हैं और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी क्षेत्र के कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु हैं । अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं हैं। मेला पूरी तरह से शांति पूर्वक चल रहा है । श्रद्धालुओं को छोटे -छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जा रहा है ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे और श्रद्धालु भी आराम से माता जी के दर्शन करके अपने घरों को वापस लौटे।