हिमाचल दस्तक ने नवाजे मेधावी

हिमाचल दस्तक मीडिया समूह ने डाॅ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और वर्तमान में प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कुशलता का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरे विश्व में भारतीय प्रतिबद्धता को स्थापित किया है और ऐसे में भविष्य में भारतीय युवाओं के समक्ष अपनी काबिलियत साबित करने के अनेक अवसर सामने आएंगे।
इन शिक्षण संस्थानों के छात्र किये सम्मानित
हिमाचल दस्तक मीडिया समूह द्वारा आयोजित इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिला सोलन के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिलव संस्थान, शूलिनी विश्वविद्यालय, मुरारी लाल नर्सिंग महाविद्यालय, सांई संजीवनी नर्सिंग संस्थान, बाहरा विश्वविद्यालय, एलआर महाविद्यालय, डाॅ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय, डीएवी दन्त महाविद्यालय, ग्रीन हिल इंजीनियरिंग काॅलेज सहित विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
अनुच्छेद 370 हटाने से पूरा हुआ अखंड भारत का सपना
डाॅ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकार 130 करोड़ भारतीयों के अखंड भारत के सपने को पूरा किया गया है। केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक व सराहनीय निर्णय है जिससे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्रों में विकास के नए आयाम लिखे जाएंगे। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से न केवल पूरे भारतवर्ष में केन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है बल्कि जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र के लोगों ने भी केन्द्र सरकार के इस फैसले की सराहना की है।
ये रहे मौजूद
बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा सोलन मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत सपरून के प्रधान मदन मेहता, पूर्व बीडीसी सदस्य नंदराम कश्यप, डाॅ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति डाॅ. परविन्द्र कौशल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. संजीव धीमान, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पीके खोसला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।