पौधरोपण कर ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन के एनएसएस,एनसीसी,इको क्लब व स्काउट एंड गाइड यूनिट ने ग्राम पंचायत धुंधन में गांव घरटूरी में वन विभाग के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।पौधारोपण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने शिरकत कर स्वयं शहतूत का पौधा लगाकर शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम में वन विभाग से वनरक्षक सुरेन्द्र,उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर,एनएसएस प्रभारी संतोष बट्टू, एनसीसी प्रभारी सुमन बट्टू,नरेंद्र कपिला,अधीक्षक नरेंद्र,सुरेंद्र,करुणा सहित विद्यालय स्टाफ के अलावा,समस्त पंचायत सदस्य,महिला मंडल के सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के 550 पौधे जिनमें शहतूत,कचनार,खैर,जडिनु,पाजा आदि लगाए।इस कार्यक्रम में रूपलाल वर्मा,राजेंद्र ने भी सहयोग दिया।