ललित गर्ग ने मिंजर मेले में श्रोताओं को झूमने पर किया मज़बूर
दाड़लाघाट से पहाड़ी पारम्परिक व लोक गीत सहित बरलाज के गायक ललित गर्ग ने मिंजर मेले में बाघल संस्कृति का परिचय देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित गर्ग द्वारा गाया गया गीत राजा तेरे गोरखेया ने लुटेया पहाड़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ललित गर्ग इससे पहले अन्तराष्ट्रीय समर फेस्टिवल, कुल्लू दशहरा सहित शूलिनी मेला, सायरोत्सव अर्की मेला व कई जगह स्टेज शो कर चुके है। ललित गर्ग ने कहा कि उन्होंने कुछ वर्ष पहले बरलाज पर ओडियो सीडी भी निकाली थी जो कि लोगों द्वारा खूब सराही गयी। वहीं पूर्व राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने इस ओडियो सीडी को सुनकर कहा कि यह एक जीवंत रामायण है। हमें हिमाचली लोक गीतों को संभालने की आवश्यकता है। हिमाचल की अपनी संस्कृति है व यही संस्कृति हमें दूसरे राज्यों से अलग दिखाती है।
ललित ने कहा कि में इन भूले बिसरे पहाड़ी गीतों को पैसे के लिये न गाकर अपनी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए गए रहा हूँ, और आगे भी गाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्गों को पाश्चात्य संस्कृति की तरफ न जाकर लोक एवं वैदिक संस्कृति व लोक गीतों की तरफ रुख करना चाहिए।इससे हमारा विलुप्त हुआ संगीत पुनर्जीवित हो पाएगा।