बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र
( words)
भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य साहस के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार की ओर से वीर चक्र दिया जा सकता है। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण किया था, इसको भारतीय वायुसेना ने असफल कर दिया था। भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान आए थे, लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के शौर्य के आगे नहीं टिक पाए।
बता दें वीर चक्र युद्धकाल में बहादुरी के लिए दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा सैन्य अवॉर्ड है। पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे पर महावीर चक्र हैं।