अब जल्द ही स्मार्ट बाइक करवाएगी स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सैर
( words)
धर्मशाला में प्रशासन की मोबाइल ऐप-जीपीएस सिस्टम से लैस बाइक चलाने की योजना
हिमाचल प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी को जल्द ही मोबाइल ऐप से चलने वाली स्मार्ट बाइक्स मिलेंगी। इन बाइक्स में जीपीएस सिस्टम भी लगा होगा। बताया जा रहा है कि धर्मशाला शहर में बाइक शेयरिंग सिस्टम के तहत लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। जैसे ही शहर से बाहर बाइक को ले जाया जाएगा, वह वहीं बंद हो जाएगी। बाइक शेयरिंग मोबाइल ऐप में किलोमीटर के हिसाब से पैसे कटेंगे। धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रशासन ने इस बाइक के लिए टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है।