ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ज़िला स्तर पर उत्कृष्ट धुंधन विद्यालय
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के सौजन्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के ग्रीन फ्यूचर इको क्लब को हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के सौजन्य से ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ज़िला स्तर पर उत्कृष्ट रहने पर सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल तथा ज़िला उपनिदेशक चंद्र मोहन शर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। विदित रहे कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय ने पीला रैंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र दिल्ली द्वारा ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट रिपोर्ट के लिए कार्य करने वाले इको क्लब प्रभारी संतोष बट्टू व टीम में अन्य कार्य करने वाले अध्यापक राकेश कुमार,अमर सिंह, राजकुमार,राकेश रघुवंशी व सुषमा को भी सम्मानित किया।उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील भी की।