बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी ने गाया है श्री कृष्ण को समर्पित गीत "साँवरा"
सुप्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पम्मी ने भैरवी स्टूडियो में बनाई धुन,युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा ने किया वीडियो का निर्देशन
हिमाचल प्रदेश का दिल कहे जाने वाले बिलासपुर ने एक और नई उपलब्धि हासिल की है स्थानीय युवा भजन गायक अभिषेक सोनी का कृष्ण भक्ति में लीन एक वीडियो गीत आज रिलीज किया जा रहा है। बिलासपुर में इस गीत की वीडियो शूटिंग युवा रंगकर्मी अभिषेक डोगरा ने गोविंद सागर झील तथा आसपास के मनोहारी क्षेत्रों में की है वहीं सुप्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पम्मी ने इस का म्यूजिक दिया है। भैरवी स्टूडियो से शनिवार को यह गीत शाम पांच बजे रिलीज होगा ।
बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए इस वीडियो गीत के गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि श्री कृष्ण जी को समर्पित इस गीत में
भक्ति, श्रद्धा और समर्पण भाव है। पहले नवरात्रे को रिलीज किए गीत के टीजर और पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। साथ ही पंजाबी और हिमाचली गायकों ने भी "साँवरा" का टीजर पसंद किया है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक लखविंदर बड़ाली, आवाज पंजाब दी फेम कुमार साहिल, नाटी किंग कुलदीप शर्मा व हिमाचली गायक काकू राम ठाकुर सहित कई संगीत जगत से जुड़ी हस्तियों ने गीत के टीजर की जमकर तारीफ की है। गीत में बिलासपुर की बाल कलाकार सृष्टि शर्मा बाल कृष्ण रूप में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस गीत को बिलासपुर की अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है। हालांकि इस गीत को पहले वृंदावन में शूट किए जाने की योजना थी। लेकिन बिलासपुर को प्रमोट करने के उद्देश्य से सांवरा की टीम ने इसे बिलासपुर में ही शूट करने का निर्णय लिया। इस गीत के माध्यम से बिलासपुर की हसीन वादियां और खूबसूरत नज़ारा भी देश दुनिया के लोगों को देखने के लिए मिलेगा। इस अवसर पर निशांत कपूर, अभिषेक डोगरा,जावेद इकबाल, नवीन सोनी, पंकज कुमार व रामहरि मौजूद रहे।