स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंत्री वीरेन्द्र कंवर होंगे मुख्यातिथि- कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान
ज़िला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, गृह रक्षा बल, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड व स्कूली बच्चों द्वारा भव्य परेड होगी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगें । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने ज़िला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे भी अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।