भनुपली -बैरी - बिलासपुर रेलवे लाइन के मुआवजा बंटने का दूसरा चरण आरंभ
भनुपली -बैरी - बिलासपुर रेलवे लाइन के मुआवजा बंटने का दूसरा चरण आरंभ हो चुका है। भनुपली -बैरी - बिलासपुर न्यू बी 0 जी 0 रेल लाइन ने रफ्तार पकड़ ली है। द्वितीया चरण के अंतर्गत 50 गांव से पांचवें व छठे गांव सुनहण व धनसवाई के अतिरिक्त मेहला गांव की शेष राशि 2.03 करोड़ का मुआवजा भू स्वामियों को वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त द्वितीया चरण के गांव सुनहण फाइल भाग 2 टिककर व रोणा तहसील श्री नैना देवी जी ज़िला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की दर प्रति बीघा निर्धारित हेतु भू स्वामियों से नेगोसिएशन गई। इसमें भू स्वामियों ने भरपूर सहयोग दिया। इससे पूर्व 12 -07-2019 द्वितीय चरण के गांव मैहला में 8.26 करोड़ के मुआबजा चेक बांटे गए हैं । एसडीएम सदर एवं समाहर्ता भू अर्जन रेलवे बिलासपुर नरेंद्र कुमार आहलू बालिया ने बताया कि हर गांव में लोग बड़ी प्रसन्नता से मुआवजा चेक ले रहे हैं और भूमि की दर प्रति बीघा निर्धारित करने के लिए नेगोशिएशन कार्रवाई में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भविष्य में भी नेगोशिएशन कार्रवाई व मुआवजे के चेक प्राप्त करने में अपना भरपूर सहयोग दें ताकि इस रेल प्रोजेक्ट के कार्य भू अर्जन में ओर तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित व्यक्तियों की हर समस्या के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग करेगा।