भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित

केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा वर्ष 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र सोलन की ज़िला युवा समन्वयक ईरा प्रभात ने दी। ईरा प्रभात ने कहा कि यह भाषण प्रतियोगिता खंड, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। भाषण प्रतियोगिता के लिए हिन्दी में विषय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ तथा अंग्रेजी में ‘टूगेदर वी ग्रो, टूगेदर वी प्रोस्पर, टूगेदर वी बिल्ड ए स्टाॅन्ग एण्ड इन्क्लुसिव इंडिया’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम अप्रैल 2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 29 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सितंबर माह में खंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन प्रतिभागी चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने विकास खंड में ही प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि खंड स्तर के प्रतिभागी जिला स्तर पर इसी विषय पर प्रतियोगिता में पुनः भाग लेंगे। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला सोलन के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं वहीं जिन प्रतिभागियों ने पिछले दो वर्षों में इस प्रतियोगिता में भाग लिया है वे इस बार इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। ज़िला स्तर के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5 हजार, 2 हजार तथा एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।
ईरा प्रभात ने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाला प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि के रूप में 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय में 20 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01792-220544 तथा मोबाइल संख्या 84188-18512 तथा 94181-54303 पर संपर्क किया जा सकता है।