नयनादेवी में श्रावण नवरात्र में रही उचित व्यवस्था
श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब पंजीकृत गांव छज्जू भट्ट नाभा की सराहना
बिलासपुर के नैना देवी में श्रावण नवरात्र समाप्त हो गए और इस बार प्रशासन की उचित व्यवस्था के कारण किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।यहां तक कि विभिन्न लंगर कमेटियों द्वारा लगाए गए लंगरों में भी उचित व्यवस्था रही। श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब पंजीकृत गांव छज्जू भट्ट नाभा जिला पटियाला पंजाब की ओर से बिलासपुर जिले के नैना देवी में श्रावण नवरात्रों के दौरान 1 अगस्त से 8 अगस्त तक गुफा के निकट विशाल लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया ।यह लंगर बिल्कुल निशुल्क था । इसमें नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्था के अलावा चाय का इंतजाम भी किया गया था । इस लंगर का उदघाटन महाबीर दल पंजाब के प्रधान महंत स्वरूप बिहारी ने किया था। इस लंगर में बिलासपुर के कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान तथा बिलासपुर की एसपी साक्षी वर्मा भी पहुंचे और उन्होंने लंगर कमेटी के प्रयासों की सराहना की । जहां तक सफाई की बात है इस बार नैना देवी में लगे सभी लंगरों में सफाई व्यवस्था बहुत ही बेहतर रही तथा प्रशासन और लंगर कमेटियों का आपसी तालमेल भी ठीक रहा।
पिछले 13 बरसों से लगातार नैना देवी आ रहे लंगर कमेटी के सीनियर प्रधान शिव शंकर जोशी ने बताया कि बिलासपुर के नैना देवी में जिस तरह का सहयोग उन्हें प्रशासन से मिलता है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने बताया कि प्रेसिडेंट छज्जू राम अरोड़ा, मंगतराम ,जगदीश जोशी , हैप्पी ,राजा ,कर्मजीत सिंह ,हरविंदर जोशी, बंटी सिंह, बॉबी जोशी , बिट्टू अरोड़ा, हनी सिंह तथा अन्य कई सदस्यों ने दिन-रात काम करके माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की और उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी।इस बार नैना देवी में लगाए गए सभी लंगर कमेटियों का प्रशासन से एक ही आग्रह रहा कि कुछ ऐसे मानक तय किए जाएं जिसमें उन्हें हर वर्ष एनओसी व परमिशन लेने के लिए बार बार चक्कर न लगाने पड़े । इन कमेटियों के सदस्यों का कहना था कि हर बार लंगर लगाने के लिए प्रशासन के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नई कमेटी पहली या दूसरी बार लंगर लगा रही है तो उसके बारे में छानबीन करना उचित है लेकिन जो कमेटियां पिछले 10 12 सालों से लगातार जंगलों का आयोजन कर रही हैं उनके ऊपर तो प्रशासन को विश्वास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कमेटी अन्य कई धार्मिक स्थानों पर भी नगरों का आयोजन करती है लेकिन जिस तरह का सहयोग मेले के दौरान बिलासपुर के इस नैना देवी में प्रशासन द्वारा मिलता है वैसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता ।इसलिए बिलासपुर और नैना देवी का प्रशासन बधाई का पात्र है।