निहाल सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृत सप्ताह का शुभारम्भ

निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृत सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मां सरस्वती जी चित्र के आगे माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अपने संबोधन में ने पूनम ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। सभी भाषाओं का आधार संस्कृत ही है। ऐसे में बच्चों को संस्कृत भाषा का बोध होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के उच्चारण से शब्दों पर पकड़ बनती है। बोलने के तरीके में सुधार होता है। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया कि वे अपनी दिनचर्या में बोलचाल में संस्कृत भाषा का प्रयोग करें ताकि इस भाषा का सहजता से प्रचार प्रसार हो सके। वहीं संस्कृत विषय प्रभारी अमरी देवी ने बताया कि यह सप्ताह 12 से 18 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान संस्कृत प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विभिन्न वस्तुओं को संस्कृत के नाम उच्चारण के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर संस्कृताचार्या अमरी, विमला, अंजना, कोमल व कल्पना मौजूद रहे।