जिला स्तरीय स्वतंत्रता के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण-केसी चमन
उपायुक्त ने की सभी से समारोह में उपस्थित होने की अपील
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवस पर विभिन्न विद्यालयों द्वारा हिमाचल एवं सोलन की संस्कृति तथा देशभक्ति को दर्शाता सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि डाॅ. बिंदल इस शुभ अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित भी करेंगे।
केसी चमन ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। यह दिवस हम सभी को जहां एक ओर स्वतंत्रता के लिए असंख्य वीरों द्वारा दिए गए बलिदान की याद दिलाता है वहीं हमें यह प्रतिज्ञा करने के लिए भी संकल्पित करता है कि स्वतंत्रता को हर कीमत पर बनाए रखना है। उन्होंने सभी चुने हुए प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन से आग्रह किया कि जिला स्तरीय समारोह में ठोडो मैदान में पहुंचे और इस अवसर पर भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।