ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में डीएवी अम्बुजा निकेतन ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
डीएवी अम्बुजा निकेतन दाड़लाघाट ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रोग्राम के लिए देश भर से लगभग 5000 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था,जिसमें से 1689 स्कूलों ने ग्रीन स्कूल ऑडिट रिपोर्ट सेंटर फॉर साइंस और पर्यावरण नई दिल्ली को भेजी थी।डीएवी अम्बुजा ने इसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में 152 वा रैंक हासिल किया।कार्यक्रम पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आयोजित हुआ,जिसमें न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल मुख्य अतिथि थे।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने स्कूल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।स्कूल प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया और भविष्य में पर्यावरण सरंक्षण हेतु और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के समन्वयक एवं प्राध्यापक विवेक शर्मा ने स्कूल की इस उपलब्धि श्रेय विद्यार्थियों को देते हुए कहा की यह उनके कठिन परिश्रम तथा लगन से ही संभव हो पाया है।