अमी चन्द के भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

करसोग क्षेत्र के तेज तर्रार युवा भाजपा नेता अमी चन्द को भाजपा युवमोर्चा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर करसोग युवामोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। करसोग युवामोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा व महामन्त्री महेश ठाकुर ने इस महत्वपूर्ण ज़िमेबारी के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव विंदल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा, प्रदेश महामन्त्री राकेश जम्वाल,प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु भाई धर्मा, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक हीरालाल ज़िला अध्यक्ष भाजपा दलीप ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष कुंदन ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह करसोग क्षेत्र के लिए पहला मौका है कि ज़िला अध्यक्ष का पद करसोग क्षेत्र के लिए संगठन ने दिया। इसके लिए करसोग क्षेत्र के भाजपा युवानेता अमी चन्द को युवामोर्चा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता है और आशा करते हैं कि अमी चन्द के नेतृत्व में ज़िले में संगठन का कार्य गति पकड़ेगा ओर संगठन मजबूती मिलेगी।
भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि अमी चन्द एक साधारण परिवार से संबंध रखते है संगठन के प्रति इनकी लग्न और मेहनत से आज इन्हें यह दाईत्व पार्टी ने सौंपा है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अमी चन्द छात्र राजनीति से करसोग महाविद्यालय से अपना सफर शुरू किया करसोग महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद में बतौर इकाई सचिव कार्य शुरू किया उसके बाद करसोग कॉलेज में 2008 में एससीए के सचिव चुने गए। 2009 से 2015 तक विद्यार्थी परिषद में बतौर पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में कार्य किया। विद्यार्थी परिषद में प्रदेश कार्यलय सचिव चम्बा व कांगड़ा विभाग संगठन मंत्री रहे उसके बाद प्रदेश प्रबंधक छात्र उदघोष के रहे। वर्ष 2016 में भाजपा में बतौर ज़िला उपाध्यक्ष युवामोर्चा के बने इस इन्होंने पार्टी के लिए एक बूथ 20 अभियान के तहद पार्टी के साथ हजारो युवाओं को जोड़ा इस दौरान इन्होंने पार्टी के लिए बतौर पूर्णकालिक विस्तारक के रूप में जिला बिलासपुर में बतौर सेवाए दी पार्टी में बतौर अल्पकालीन विस्तारक के रूप में पांगी भरमौर व धर्मपुर मण्डल व रेणुका मण्डल में भी अपनी सेवाएं दी। आज पार्टी ने इनको ज़िला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण ज़िमेबारी सौंपी है इसके लिए करसोग क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस मौके पर क्षेत्र के सभी युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है जिसमे किशोर शर्मा, महेश ठाकुर मनोज वर्मा, पंकज शर्मा, रतन राणा, महेंद्र, सोनू मस्तान, खेम सिंह, कृष्ण लाल, राकेश शर्मा, रविन्द्र भंडारी, बलवीर आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी