'सेवा परमो धर्म:' को सार्थक कर रहे नन्हे समाजसेवी
( words)

सेवा परमो धर्म: यह कहावत मंडी शहर के दो बच्चों ने पूरा करके दिखाया जहां पूरी दुनिया के साथ हमारा देश भी इस समय कोरोना की महामारी से दो दो हाथ कर रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ती इस महामारी से बचने के लिये सरकार द्वारा लॉकडाउन, सोशल डिस्टन्सिंग आदि के प्रयोग बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसी निवेदन से प्रेरित होकर मंडी के दो बच्चों रिद्धिमा(11 वर्ष) और नमिश(10 वर्ष) ने पैलेस में अपने हमउम्र बच्चों को masks का वितरण कर बड़ों को भी सीख दी है। छोटे बच्चों का यह जज़्बा बड़ों को भी प्रेरित करता है कि इस महामारी से बचने का उपाय मास्क का उपयोग ही है।