नौलखा से डडोंर की सड़क में बदलाव मंज़ूर नहीं : फोरलेन सयुंक्त सिमिति

2014 2015 में जिलाधीश की अध्यक्षता में हुए समझौते के अनुसार नौलखा से डडोंर की सड़क 29 मीटर के दायरे में सड़क की दोनों ओर 1 मीटर पैदल पथ वह नाली बनाए जानी थी। लेकिन अब राष्ट्रीय उच्च मार्ग नाली और पथ मार्ग को सर्विस रोड और मुख्य रोड के बीच मे बनाए जा रही है। यह प्रस्तावित बदलाव फोरलेन संघर्ष सिमिति और आम जनता को मंजूर नहीं है क्योंकि बरसात का पानी नालियो से होता हुआ नीचे चला जाता और पुलियों के माध्यम से रोड के दूसरी तरफ चला जात। अगर सड़क के किनारे नालिया नहीं बनाई गई तो यह पानी खेतो में भर जाने से फसल बर्बाद होगी और सड़क के बीच फुटपाथ सर्विस रोड और मेन रोड के बीच होने के कारण पैदल चलने वाले लोगो को अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर होना पड़ेगा और आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहेगा।
संघर्ष सिमिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया ने बताया कि इस विषय के बारे में हमने DC मंडी के माध्यम से मुख्य मंत्री को पत्र भेजा की समझौते के अनुसार ही काम किया जाए। पिछले कल हुई बारिश के कारण सारा पानी खेतो में चल गया और रोड तालाब की भांति बन गए अगर कंपनी पुराने नक़्शे के हिसाब से काम नहीं करेगी तो यहां हमेशा बारिश में ऐसा ही होता रहेगा।