रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में समस्त विद्यालय परिसर को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त घरटूरी गांव में वन विभाग के वन रक्षक सुरेंद्र व एनएसएस प्रभारी संतोष बट्टू एवं राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 550 गड्ढे करके पौधरोपण किया गया। गोद लिए धुंदन गांव की बावड़ी को भी संवारा गया और रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने सड़कों पर बिखरे कचरे को स्वयं एकत्रित कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। विद्यालय परिसर के मैदान की सफाई की गई, क्यारियों से पुराने सूखे पौधों को हटाकर नए पौधे लगाए गए। गमलों की कटाई-छटाई करते हुए उनकी गुड़ाई की गई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता पर बल देते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।