जनविरोधी कार्य कर रही है वर्तमान सरकार : बम्बर ठाकुर
उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव
शुक्रवार को बिलासपुर में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मिल कर ज़िला कांग्रेस प्रधान एवं पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है और बिलासपुर में तो विधायक एक जुण्डली से घिर गए हैं। ठाकुर सुबह उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। बंबर ठाकुर का कहना है कि बीजेपी सरकार जनता मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने ए डी एम विनय धीमान को मांग पत्र सौंप कर एक सप्ताह में मांगें पूरी करने को कहा था लेकिन अभी तक उस दिशा में प्रशासन व सरकार ने गौर नहीं फरमाया। उन्होंने कहा कि कोलडैम विस्थापितों को पेश आ रही समस्या को लेकर विस्थापितों के लिए एक प्रतिशत हिस्से की राशि जारी करने की मांग की थी। इसके अलावा कोल बांंध विस्थापितों की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को निशुल्क बिजली मुहैया करवाने का मुद्दा भी उठाया था। बंबर ठाकुर ने कहा कि कोलडैम विस्थापितों के समझौते में उनको बिजली का एक प्रतिशत हर महीने मिलना तय हुआ था। इसी तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को भी बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा दिया जाने की बात कही। ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त राशि पिछले दो साल से उपायुक्त कार्यालय में पहुंच चुकी है, लेकिन विस्थापितों तक ये राशि नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने इसके अलावा अन्य विकास कार्यों के ठप होने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने जिन योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करवाई थी उन पर भी कोई काम नहीं किया जा रहा। केंद्रीय मंत्री रह चुके जगत प्रकाश नड्डा को कोसते हुए उन्होंने कहा कि आज तक वह बिलासपुर के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।