बच्चों ने रेल गाड़ी में सफर का उठाया लुफ्त, हासिल की रेल संबंधी जानकारी
शनिवार को कालका शिमला विश्व धरोहर रेलवे स्टेशन कंडाघाट में खुराना पब्लिक स्कूल वाकनाघाट के स्कूली बच्चों ने भ्रमण किया। इसके तहत स्टेशन सुपरिंटेंडेंट दिनेश शर्मा ने सभी बच्चों को रेल संचालन के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बच्चों को बताया कि बिना टिकट नहीं चलना चाहिए और अपने स्कूल, घर, स्टेशन एवं सभी जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए। इस दौरान स्टेशन सुपरिंटेंडेंट दिनेश शर्मा ने सभी बच्चों को जूस एवं चॉकलेट वितरित की। खुराना पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल खुशी खुराना ने बताया कि बच्चों को स्टेशन का भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विश्व धरोहर हैरिटेज रेल कालका शिमला की जानकारी देना है। खुशी खुराना ने बताया कि बच्चों को सभी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए, इससे उनकी बुद्धि का विकास होगा। इस मौके पर स्कूल के टीचर प्रिया, सरिता, मोनिका, मंजू एवं अमित खुराना , खुशी खुराना सहित स्कूल के लगभग 24 बच्चे माजूद रहे। सभी टीचर्स एवं बच्चों ने केथलीघाट से कंडाघाट एवं कंडाघाट से केथलीघाट रेल गाड़ी में सफर का लुफ्त उठाया।