रूट मॉडल पब्लिक के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में खंड स्तर में गाड़े झंडे
रूट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के विद्यार्थियों ने इस बार भी दसवीं की कक्षा की परीक्षा परिणाम में खूब नाम चमकाया। इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने पहले भी कई बार शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मार्च 2020 में ली गई दसवीं कक्षा की परीक्षा में रुट मॉडल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के 66 बच्चे बैठे थे, जिसमें से 65 बचें उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम स्थान अर्शिया गुप्ता 672 अंक, दूसरा स्थान स्नेहा वर्मा 666 अंक,तीसरा स्थान मौलिक गुप्ता 663 अंक, चौथा स्थान ऋजुल ठाकुर 662 अंक,पांचवा स्थान स्नेहा 657 अंक, छटा स्थानअमन वर्मा 652 अंक, सातवां स्थान मानवी महाजन 651अंक, इशिता का आठवा स्थान643 अंक,धर्मेंद्र कुमार नौंवा स्थान627 अंक, लोकेश 626 अंक लेकर दसवें स्थान पर रहे। इसी क्रम मे सोहनीराज 624,ईशान वर्मा 623,ऋतिक ठाकुर 621,प्रांजल ठाकुर 618,हितेश ठाकुर 617, अवनीश कुमार 617, निखिल 610, अश्मिता वर्मा 610 तुषार वर्मा 601 अंक प्रप्त किये।विद्यालय के 19 बच्चों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए तथा बाकी के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जो कि विद्यालय के लिए बड़े हर्ष की बात है। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नरेन्द्रा शर्मा ने इस मौके पर सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी औऱ कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपना नाम, अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया और बच्चों को संदेश दिया कि आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है जिससे सभी को सचेत रहना चाहिए व हमारे विद्यालय में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है बच्चों को उन्होंने मेहनत करते रहने का भी संदेश दिया और बच्चों को संदेश दिया कि वे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहे।