मयूर इको क्लब द्वारा पौधरोपण का आयोजन
मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के मयूर इको क्लब द्वारा पौधरोपण किया गया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य हितेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजातियों के पौधे हरड,बेहड़ा, आंवला, बांस,जामुन व दाडू के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर हितेश कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों व अभिभावकों को पौधरोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पौधरोपण करने से जहां पर्यावरण सरक्षण होता है वहीं लोगों को शुद्ध वायु मिलती है। इसी के तहत सभी को अपने घरों के आसपास व वनों में अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए । इस मौके पर विनोद बंसल, अनिल कुमार, राज कुमार पाल, राकेश, मुकेश, सतीश, रमेश अरोड़ा, सुनीता व मीना पाल सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे ।