बंबर ने दी चेतावनी, कहा दस दिनों के भीतर मांगों को पूरा करे जिला प्रशासन
बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिनों के भीतर जिला प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया तथा कोल डैम विस्थापितों व प्रभावितों को बिजली पर मिलने वाली एक प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं किया तो वह लोगों के साथ मिलकर अनिश्चिकालीन धरना देंगे। वहीं इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व सरकार की होगी। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने लोगों व कांग्रसी पदाधिकारियों के साथ मिलकर मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना दिया था। इस पर एडीएम ने उन्हें दस दिनों के भीतर कार्रवाई करने का आश्चासन दिया था। उन्होंने जिला प्रशासन से दस दिनों के भीतर मांगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।