बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत
( words)
आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे बोलेरो कैंपर (एचपी 25ए 2733) निगुलसरी के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए है। वाहन सांगला से ज्यूरी की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सूरज कृष्णा निवासी सांगला, सुरजीत सिंह व शकुंतला बोनिग सरिंग (सांगला) के रूप में हुई है। घायलों में वंशिका व तंज़ीन (सांगला) के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण व पुलिस दल घटना स्थल पहुंचे। गहरी खाई से घायलों को सड़क मार्ग तक लाया गया व पीएचसी भावानगर में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर किया गया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी भावानगर लाया गया।