कोटला गांव के निवासियों ने मां-बेटियों को दी अश्रुपूर्ण विदाई
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के कोटला गांव में उस समय माहौल गमगीन हो गया। जब दो बेटियों और उनकी मां का दाह संस्कार परिवार तथा गांव वालों ने एक साथ किया। रविवार को शिमला आरटीओ ऑफिस के पास हुए दर्दनाक हादसे में कृष्णा पत्नी हरिदास उम्र 40 तथा दो बेटियां दिव्या उम्र 18 और विशाखा उम्र 15 वर्ष की मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। गांव तथा पूरी ग्राम पंचायत के लोगों ने भारी संख्या में दाह संस्कार में उपस्थित होकर तीनों को अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस हादसे में हरिदास को भी चोटें आई है लेकिन हरिदास तथा उनकी सबसे छोटी पुत्री ही कुदरत के इस कहर में बच पाये हैं। पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह कंवर ने बताया कि मृतक अति निर्धन परिवार से संबंध रखते थे तथा हरिदास किसी निजी गाड़ी में ड्राइवर का काम करता था। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है के इस हादसे में मृतकों के परिवार को यथाशीघ्र उचित मुआवजा राशि दी जाए।