औषधीय पौधे किए रोपित
कल्याणी पहाड़ी गौ विज्ञान केन्द्र खनलग तथा आरोग्य भारती शिमला के तत्वाधान में सोमवार को अर्की उपमंडल के खनलग तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राकेश पंडित ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा आज के वैश्वीकरण के दौर में हम सभी को कम से कम एक पौधा रोपित करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों को रोपित करने के उपरांत इनकी शिशुओं की भांति देखभाल करना आवश्यक है तभी ये भविष्य में वृक्ष का रूप ले सकते हैं।
प्रदेश विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. अनिल ठाकुर तथा औषधीय वनस्पति के विशेषज्ञ डॉ. राकेश ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में औषधीय पौधों में सहजन के 100 पौधों के अलावा बहेड़ा, दाड़ू, पीपल सहित लगभग 150 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में कल्याणी गौशाला के अध्यक्ष रोहिताश चन्द्र, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल मेहता, आयूष विभाग के चिकित्सक, शिमला नगर के व्यापारी, रामकमल ट्रस्ट के सदस्यों, महिलाओं व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।