खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने दुकानों का किया औचक निरीक्षण
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक सोलन मिलाप शांडिल के नेतृत्व में सोमवार को विभाग के दल ने सोलन बाजार, बस अड्डे तथा सब्जी मण्डी की दुकानों का किया औचक निरीक्षण किया। मिलाप शांडिल ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों के प्रयोग को रोकने के लिए यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी, गंज बाजार एवं लोअर बाजार, सोलन में करियाना दुकानों तथा सब्जी विक्रेताओं की प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफों के संबंध में जांच की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान 4 दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग करते पाए गए और उनकी दुकानों में रखा प्रतिबंधित प्लास्टिक का स्टॉक जब्त किया गया। दुकानदारों से जुर्माने के रूप में 7500 रुपए वसूले गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक लिफाफों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उन व्यापारियों पर भी लागू होता है जिन्होंने विभिन्न खाद्य पदार्थ पैक करने के लिए माप तोल विभाग से लाईंसस ले रखा है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे किसी भी रुप में छोटे या बडे प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग न करें और न ही इन्हें अपनी दुकान में रखे। मिलाप शांडिल ने बताया कि यदि कोई व्यापारी प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग करता पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक निरीक्षण के समय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरुण कुमार तथा धर्मेश शर्मा भी मौजूद रहे।