ग्राम पंचायत छावशा व वाकना में दी सरकार की कल्याणाकरी योजनाओं की जानकारी
आम लोगों तक प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर सघन प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने सोलन जिला से दस दिवसीय प्रसार एवं प्रचार कार्यक्रम आरंभ किया। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विभागीय कलाकारों द्वारा कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा तथा वाकना से गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार आरंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां आमजन को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना है वहीं उन्हें यह बताना भी है कि योजनाओं से लाभान्वित कैसे हुआ जाए।
नाट्य दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘शहर से गांव की ओर’ के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पैंशन की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सत्ता में आते ही जहां सामाजिक सुरक्षा पैंशन को बढ़ाकर 750 रूपये प्रति माह किया था वहीं इस वर्ष इसे बढ़ाकर 850 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। लोगों को जानकार दी गई कि अब प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन पाने के हकदार हैं। इस वर्ष से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना, स्वच्छता अभियान, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छावशा की प्रधान अंजू देवी, वार्ड सदस्य ज्योति, राम प्रकाश, सहायक सचिव नीता देवी, ग्राम पंचायत वाकना के प्रधान भगत सिंह, उपप्रधान लीला दत शर्मा, सहायक सचिव अनीता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।