सद्भावना दिवस पर दिलाई शपथ
( words)
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने मंलवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई। सद्भावना दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती पर आयोजित गया । सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहित करना है। केसी चमन ने इस अवसर पर देश की भावनात्मक एकता तथा सद्भावना के लिए कार्य करने एवं सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।