पर्यावरण सरक्षण के लिए पौधरोपण ज़रूरी
ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल डमलानाघाटी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के तहत स्कूल के साथ लगते जंगल में विभन्न प्रजातियों के लगभग 70 पौधें रोपे। स्कूल की मुख्याध्यापिका चेतना ने बताया कि बच्चों ने अध्यापकों व समिति सदस्यों के सहयोग से स्कूल के साथ लगते जंगल की खाली जमीन पर आँवला, खैर, हरड़, बेहड़ा, दाडु, आम के पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर,अनिल गौतम,सन्तोष, किरण बाला,विनोद मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों को पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरूक किया। बच्चों में दिवेेश, गौरव, श्रेयांश, कार्तिक, खेमचन्द, दीपक, राकेश, प्रिया, आदित्य व पूनम ने उनके द्वारा रोपे गए पौधों की देख-रेख व सरक्षण करने का प्रण लिया।