भाजपा के नेता अनर्गल बयान बाजी से परहेज करें अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी
बिलासपुर जिले में भाजपा के नेता अनर्गल बयान बाजी से परहेज करें अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और उन्हें उनकी औकात दिखा देगी यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों अब्दुल रहमान, नरेश शर्मा, कश्मीर सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप, महासचिव युवा कांग्रेस तिलक राज, युवा कांग्रेस सचिव अरुण सिंह, महासचिव युवा कांग्रेस चमन चंदेल, अमित कुमार, विकास, शुभम, तनवीर, पंकज, अनीश भारद्वाज ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता राकेश कुमार ने लुहणू कनैता से श्मशान घाट की सड़क जिसके ऊपर 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे, उस सड़क को बंद करवा दिया जो सही नहीं है। विधायक भी इस नेता के साथ मिले हुए हैं। इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 10 बीघा वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है। उसे पेड़ों को काटने की कोई रोक-टोक नहीं है। गांव के लोगों के लिए बनाई गई सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बंद करवाया गया और अपने चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए सरेआम वन भूमि पर कब्जा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द सड़क को नहीं खोला तो युवा कांग्रेस इन अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करेंगे क्योंकि इस सड़क और जमीन की निशानदेही के आदेश माननीय न्यायालय द्वारा किए गए थे। इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता आशीष ढिल्लो के नाम पर स्थानीय विधायक के इशारे पर पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग ने कुछ कार्यों के ठेके नियमों को ताक पर रखकर के आवंटित कर दिए हैं जबकि सच्चाई यह है कि एक समय में एक ठेकेदार को दो से ज्यादा काम नहीं मिल सकते लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन नेताओं ने कहा कि विधायक को विकास के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। वह केवल मात्र अपने चहेतों के नाम पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं जो कि विधायकी के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करते हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है।