प्राथमिक पाठशाला बरायली का भवन दे रहा किसी बड़ी घटना को न्यौता
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बरायली का भवन गत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण मलबे की चपेट में आकर किसी बड़ी घटना को न्यौता दे रहा है। आलम यह है कि मलबा भवन के पीछे की खिड़कियों से ऊपर 7 फुट तक जमा हो गया है और अंदर कमरों में भी कीचड़ तथा मलवा भर आया है जिस कारण स्कूल भवन के अंदर बच्चों को बिठाना किसी खतरे को मोल लेने से कम नहीं है। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल आकर अध्यापकों से बच्चों को कमरे के अंदर न बिठाने की सलाह दी है। बच्चों को कमरों के अंदर बैठाना जोखिम भरा हो गया है। इस बाबत विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, मेंबर, बीआरसी, विद्यालय के केंद्र अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से विद्यालय में आकर मौके का जायजा लिया और तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई, इसमें बच्चों को कहां बिठाया जाए इस बाबत चर्चा हुई। इस दौरान अभिभावकों ने सलाह दी कि बच्चों को कहीं अन्यत्र कमरा लेकर बिठाया जाए। बैठक में कहा गया कि मलबा आने का मुख्य कारण निर्माणाधीन सतोटी, बुडम,शमेली, डवारू सड़क है। इस सड़क में पानी के बहाव के लिए नालियों का प्रबंध नहीं किया गया है जिस कारण पूरी पहाड़ी का पानी इकट्ठा होकर अपने साथ मलबा बहाकर स्कूल के भवन के ऊपर आ गया। इस विषय पर पहले भी कई बार विभाग को सूचित किया गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि विद्यालय की इस जोखिम पूर्ण स्थिति से एसडीएम अर्की को अवगत करवाया जाए ताकि वे मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर हमारा उपयुक्त मार्गदर्शन करें। बैठक में पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला उपप्रधान लेखराज,बीआरसी धुंदन गंभीर सिंह,कुलदीप केंद्राध्यक्ष,राधा देवी,रामचंद्र,कुंता देवी,मेंबर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।