पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि
( words)
विश्रामगृह अर्की में सेवादल अर्की द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लोक सभा युवा कांग्रेस प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि राजीव गांधी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति लाई व हमेशा ही युवाओं को आगे लाने में अपनी भूमिका निभाई। वह हमेशा ही सभी लोंगो को साथ लेकर चले व देश को एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया। इस मौके पर संजय ठाकुर, गौरव ठाकुर, जयप्रकाश, रूप राम, सुमित शर्मा, रोशन लाल नरेश कुमार व बेलीराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।