उपनिदेशक ने किया अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति का औचक निरिक्षण
उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन द्वारा दाड़लाघाट में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति का औचक निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार ने इस समिति के आय व्यय के खाते के साथ साथ अन्य कागजी कार्यवाही का भी निरिक्षण किया।इसके अलावा उन्होंने इस समिति द्वारा चलाए जा रहे बीएमसी का भी दौरा किया।इस मौके पर प्रदीप कुमार नें महिलाओं द्वारा चलाई जा रही इस दुध डेयरी के कार्य की काफी सराहना की।उन्होंने बताया कुछ समय पहले इन महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से मिला व उन्होनें इस डेयरी के कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया था।उपायुक्त सोलन के निर्देशानुसार प्रदीप कुमार ने इस समिति का निरिक्षण किया व इनके कार्यो को उचित व सही पाया। उन्होंने बताया की विभाग की और से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं के बारें में इस समिति को अवगत करवाया जाएगा। साथ ही महिलाओं की समिति को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति ने उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार का दाड़लाघाट आने पर हार्दिक धन्यवाद किया।इस मौके पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार के अलावा पशुपालन विभाग दाड़लाघाट से डा देवराज शर्मा व डा मानवी चौधरी उपस्थित रहे।