बिलासपुर की निधि ने की स्टेट लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में जगह पक्की
बिलासपुर के पुलिस लाईन मैदान में संपन्न हुई जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि दास ने इस टूर्नामेंट को क्वालिफाई कर स्टेट लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।निधि ने प्वाइंट 22 स्टेडंर्ड राईफल ओपन साईट एनआर प्रोम सीनियर वूमन स्पर्धा में गोल्ड हासिल कर सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा निधि ने एयर राईफल डीप साइट एनआर सीनियर वूमन स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा एयर पिस्टल में निधि को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा है। नगर के व्यवसायी दिनेश पाल दास की पुत्री निधि वर्तमान में एचएएस की तैयारी कर रही है जबकि बचपन से शूटिंग का शौक रखने वाली निधि ने नौ साल बाद इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया है। इससे पूर्व वह राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में न सिर्फ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है बल्कि पदकों के साथ जिले का नाम भी रोशन कर चुकी है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद निधि ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। निधि का मानना है कि शूटिंग एक बहुत बेहतरीन खेल स्पर्धा है। लेकिन बिलासपुर, हिमाचल में सुविधा न होने के कारण कोई खिलाड़ी इस खेल में आगे नहीं निकल पाता है। सरकार को चाहिए कि ऐसे खेलों की भी प्रमोशन की जानी चाहिए ताकि प्रतिभाएं आगे निकलकर आ सके। वहीं निधि के ताया के पुत्र
बीसीसीआई लेवल-3 क्रिकेट कोच अनुज पाल दास ने भी अपने हाथ आजमाते हुए प्वाइंट 22 स्टेंडर्ड पिस्टल में सिल्वर मैडल हासिल किया है। जबकि अनुज पाल दास के बेटे अरिंदम ने अंडर-12 एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल हासिल किया।