राहत कार्यों में जुटा है प्रशासन व लोक निर्माण विभाग
एनएच-205 पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने को लेकर जहां पर उच्च मार्ग को क्लीयर करने को लेकर प्रशासन और पीडब्लूडी विभाग की टीम लगी हुई हैं।वही पर गत रविवार से एसीसी गागल द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खोलने के लिए हैवी अर्थ मूविंग मशीन भेजकर जिला प्रशासन एवं विभाग के सहयोग में जुटी है। यह जानकारी एसीसी इंटक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर ने देते हुए कहा कि एसीसी कम्पनी द्वारा उच्च मार्ग में गिरे मलबे को हटाने में जुटी है। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते एनएच-205 पर कई जगह पर लैंडस्लाइड हुआ था। इसमें प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग की टीमों के साथ मिलकर एसीसी लगातार हाईवे को क्लियर करने में जुटा हुआ हैं। वहीं एनएच पर जाम के चलते पर्यटकों सहित मरीजों और सेब की सप्लाई ले जा रहे ट्रक चालकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड रहा है।
वहीं दूसरी ओर बात करें स्वारघाट से लगते ग्रामीण इलाकों की तो लैंडस्लाइड के चलते लिंक रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है, जिसके चलते यहां आवाजाही बिलकुल ठप हो गई है। वहीं लिंक रोड बंद होने के चलते अब गांव के मरीजों को खाट पर लेटाकर स्थानीय ग्रामीण बमुश्किल कन्धों पर उठाकर अस्पताल तक ले जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन व विभाग से जल्द ही सड़क बहाल करने की अपील कर रहे हैं।