लैंड स्लाडिंग रोकने के लिए किया जा रहा है भूमि का तकनीकी मुल्यांकन
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से की मुलाकात
घुमारवीं में कठलग के गांव करयालग में हुई भारी वर्षा से हुए भू-स्खलन के कारण क्षेत्र के 7 परिवार बेघर हो गए थे। बुधवार को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहायता के तौर पर आपदा ग्रस्त परिवारों को प्रति परिवार 40 हजार रूपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि गत दिन 12 लाख 50 हजार रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई। गोयल ने बताया कि शिमला से राज्य भू-विज्ञानिक का दल जिसमें गौरव शर्मा, जिला माईनिंग अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण कर 2 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने बताया कि यह दल क्षेत्र की भूमि का तकनीकी मुल्यांकन करेंगें ताकि भविष्य में भू-स्खलंन को रोका जा सके।
उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को उनकी मांग पर कृषि योग्य भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भूमि का शीघ्र चयन करें ताकि मामला उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी को प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।