चट्टान गिरने से रास्ता बंद, लोग परेशान
बरसात के चलते ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव शमेली से सटे गांवों को जाने वाली सड़क पर एक भारी भरकम चट्टान के आने से लोगो को आने जाने के लिए रास्ता बन्द पड़ा है,जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे हालात में गांव को जाने वाली सड़क व रास्ते पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है।गांव स्तोटी,बुडम से जाने वाले सड़क ककेड़,डवारु से जोड़ने वाले सड़क व रास्ते को बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। डवारु के पास एक भारी भरकम चट्टान के आने से सड़क व रास्ता बिलकुल बन्द है,जिससे सबसे ज्यादा बच्चो को स्कूल आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।लोगो का कहना है कि अगर सड़क व रास्ते को जल्द दुरस्त नहीं किया जाता है,तो स्थानीय लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।स्थानीय लोगों में मदन शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,चमन,जय प्रकाश,विजय,बलीराम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर चट्टान आई है उसी के साथ एक बिजली का पोल भी है।अगर फिर से पहाड़ से कोई भारी चट्टान आ जाती है तो ये बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है। लोगों ने विद्युत विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते मे पड़े मलबे व बिजली के पोल को किसी अन्य स्थान पर ले जाकर लोगों को हो रही परेशानी को दूर किया जाए।
फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से रुका सड़क का कार्य :
जब इस बारे सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी उपमंडल दाड़लाघाट बीआर कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का कार्य फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से रुका है। बरिश होने की वजह से पहाड़ धरक गया है,जल्द ही मौका देखकर उस स्थान को दुरुस्त किया जाएगा।
जल्द दूर करेंगे लोगों की परेशानी ( विधुत बोर्ड ):
सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड दाड़लाघाट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके ध्यान में इस तरह का कोई मामला नही है। अगर इस तरह का कोई खतरा बिजली के पोल से लोगो को है तो जल्द ही उस स्थान का निरीक्षण करके लोगो को हो रही परेशानी को दूर किया जाएगा।