ग्राम पंचायत देवठी व चिल्ड्रन पार्क सोलन में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने की कड़ी में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाटय दल के कलाकारों ने ग्राम पंचायत देवठी तथा सोलन मालरोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
नाटय दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सोलन जिला में 8135 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। जिले में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 7921 लाभार्थियांे को गैस कुनैक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में अब तक लगभग 28 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है।
समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला में 46506 तथा हिम केयर योजना के अंतर्गत 3647 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।
कलाकारों ने बताया कि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत सोलर बाड़ लगाने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत तक का उपदान दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत अन्य बाड़ भी लगाई जा सकेगी, जिसके लिए 50 प्रतिशत का उपदान उपलब्ध है। अब तक 1200 से भी अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवठी के प्रधान देवेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य रमेश शर्मा, चंद्र दत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।