माताओं को मिला मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका
दयानंद आदर्श विद्यालय दयोठी में मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की मुख्य अध्यापिका उषा मित्तल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अध्यापिका ने दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम में मदर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में एकल गीत, एकल नृत्य और मॉडलिंग शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में लगभग सभी मदर्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। मदर्स ने देशभक्ति और माता-पिता को सम्मान देते हुए मधुर स्वर में गीत तथा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रीतिका ने प्रथम,पूनम द्वितीय तथा ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया,रक्षा और अंजना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा एक गायन प्रतियोगिता में नम्रता प्रथम, प्रीतिका द्वितीय, तथा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सांत्वना पुरस्कार निशा को दिया गया। वहीं मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति,द्वितीय भावना और तृतीय स्थान में ज्योति रही, सांत्वना पुरस्कार रीना और रेनू को दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने मदर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से माताओं का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। वहीं माताओं को मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।कार्यकर्म के अंत में माताओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय इंचार्ज फुलाधर, रामेश्वरी शर्मा, सहित स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।