एचआईवी के बारे स्वयं भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा ऋषि टंडन ने की। इस मौके पर भाषण, नारा तथा लेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डा टंडन ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में रामकली, सोनिया तथा प्रियंका तथा नारा लेखन में साक्षी, रामकली, बबीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का संदेश एचआईवी के बारे में युवा शिक्षित हो के संदर्भ में युवाओं को एचआईवी के कारणों बचाव एआरटी/ आईसीटीसी केंद्रों में दी जा रही सेवाओं तथा राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी युवा वर्ग ही ज्यादातर इसकी चपेट में आ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। युवाओं में एचआईवी संक्रमण न हो तथा देश एचआईवी संक्रमण से मुक्त हो, इसके लिए 12 अगस्त से 31 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जन शिक्षा तथा सूचना अधिकारी रोमा शर्मा तथा स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण ने बताया कि सरकार ने 2030 तक देश को एचआई वी से से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सभी गर्भवती माताओं ,टीवी के रोगियों तथा आरटीआई एसबीआई रोगियों का आईसीटीसी केंद्रों में शत-प्रतिशत टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है तथा पहचान गुप्त रखी जाती है। भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापकों तथा लगभग 185 प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया गया।