मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी द्वारा दिया जा रहा निशुल्क प्रशिक्षण काबिलेतारीफ : गुरविंदर सिंह

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में चल रहे भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि गुरविंदर सिंह एडमिशन व मार्केटिंग हेड रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह सोशल मीडिया व अखबारों के माध्यम से यहाँ के बारे पढ़ते रहते थे। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी जो यहाँ निशुल्क खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है वो काबिलेतारीफ है व इसका पूरा श्रेय स्नेहलता व सचिन चौधरी को जाता है। यहाँ प्रशिक्षण लेने वाली 16 खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है व खेल रही है। इन खिलाड़ियों की वजह से आज मोरसिंघी व बिलासपुर को पूरे विश्व में जानते है। उन्होंने कहा कि जब भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी को सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वह उनके साथ हैं। इससे पहले मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी पहुंचने पर मुख्यातिथि का सभी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, स्नेहलता, सचिन चौधरी ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, सचिन चौधरी, स्नेहलता, अरविंद यादव कोच भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम, सुरेंद्र कुमार मैनेजर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।