कभी भी गिर सकता है भवन, स्कूली छात्र हो सकते हैं बड़े हादसे का शिकार

ग्राम पंचायत क्यार कनेता के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहार घाट के भवन के सामने का आंगन भारी बारिश की वजह से गिर गया है। एसएमसी प्रधान छोटू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंगन के सामने आरएमएसए से एक अन्य भवन निर्माणाधीन है, जिसे बनाने के लिए पी डब्ल्यू डी ठेकेदार द्वारा आंगन का कटान किया गया था। निर्माण के समय उन्होंने रिटेनिंग बाल भी लगाई,लेकिन जितना कटान किया गया था उतने पूरे हिस्से पर रिटेनिंग वॉल नहीं लगाई गई थी जिसकी वजह से जिस हिस्से पर रिटेनिंग वॉल नहीं लगी थी वह पूरा हिस्सा गिर गया है। अब भवन में जहां बच्चे बैठते हैं उनको खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इस जगह पर नीचे से रिटेनिंग वॉल नहीं लगाई गई तो भवन कभी भी गिर सकता है तथा स्कूली छात्र किसी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि इस पाठशाला में बच्चों से संबंधित कोई दुर्घटना न हो ईसके लिए जल्द से जल्द रिटेनिंग वॉल को लगवाया जाए ताकि स्कूली छात्र सुरक्षित शिक्षा ग्रहण कर सके।
इस बारे में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रवि कपूर से बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही उस स्थान का निरीक्षण किया जाएगा व रिटेनिंग वॉल लगवा दी जाएगी।