महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स राज्यस्तरीय यूथ फार्म के लिये रवाना

राजकीय महाविद्यालय अर्की के रोवर्स एवं रेंजर्स मण्डी जिला के रिवालसर में होने वाले राज्यस्तरीय यूथ फार्म के लिये रवाना हुए। जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या रीता शर्मा ने बताया कि अर्की महाविद्यालय से दो रोवर्स साहिल व चिराग और दो रेंजर्स दीपा व सिमा मंडी जिला में आयोजित हो रहे इस यूथ फार्म में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। रेंजर्स लीडर सहायक प्रोफेसर कुमारी पूनम ने कहा कि वहां पर बच्चों को विभिन्न स्तरों पर परखा जाएगा। इसमें भाषण, बहस, गोष्ठियां एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चे भाग लेंगे। रिवालसर में अन्य महाविद्यालयों से आए रोवर्स एवं रेंजर्स के साथ बच्चों का आत्मविश्वास बढेगा एवं उनका बौद्धिक विकास भी होगा। विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में आगे की भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे और आने वाले राष्ट्रीय स्तरीय यूथ फार्म के लिये चयनित होंगे।